Simdega : सिमडेगा- कोलेबिरा मुख्य पथ पर बारिश के कारण जगह-जगह कई फीट गहरे गड्ढे बन गए हैं. इन गड्ढों में गिरकर वाहन अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इन जानलेवा गड्ढों के चलते आए दिन राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थिति ऐसी है कि जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाती है.
इस पथ पर सारईपानी के पास सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण बुधवार को दो ट्रक आपस में टकरा गए. हादसे में ट्रकों को भारी नुकसान पहुंचा. हालांकि किसी प्रकार की जानमाल की हानि की सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पथ पर गड्ढों की वजह से इस तरह की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती हैं. सड़क की मरम्मत और रखरखाव की मांग लगातार उठ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment