Search

पोटका: विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता, जिला परिषद सदस्या ने उपायुक्त को लिखा पत्र

Jadugoda: पोटका में विकास के नाम पर सरकारी राशि की लूट के खिलाफ जिला परिषद सदस्या सोन मुनि सरदार ने आवाज बुलंद कर दी है. ताजा मामला पोटका प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय का है. जिसके निर्माण में निर्धारित मानकों की अनदेखी की जा रही है. साथ ही निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है. 

Uploaded Image
 
अनियमितता के खिलाफ जिला परिषद सदस्या सोन मुनि सरदार ने जिले के उपायुक्त को लिखकर जांच की मांग की है. पत्र में कहा गया कि पांच करोड़ की लागत से बन रहे भवन निर्माण में भारी  अनियमितता बरती जा रही है. जिला परिषद सदस्या ने मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. 

 

वहीं, इस मामले पर भाजपा नेता लव सरदार ने कहा कि पोटका में योजनाओं में भ्रष्टाचार नई बात नहीं है. जांच हुई तो सरकारी योजनाओ में विकास के नाम पर सरकारी राशि की लूट का मामला प्रकाश में आएगा. बहरहाल देखना यह है कि जिला परिषद सदस्या सोन मुनि सरदार के आरोपों पर जिला उपायुक्त कितनी गंभीरता से लेते हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp