Patna : बिहार की सियासत में एक बार फिर से डिग्री विवाद गरमा गया है. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि सम्राट चौधरी का अपडेटेड एफिडेविट सार्वजनिक हो चुका है, लेकिन उसमें यह कहीं उल्लेख नहीं है कि उन्होंने दसवीं कक्षा कब पास की.
#WATCH | पटना, बिहार: जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "आज सम्राट चौधरी का अपडेटेड एफिडेविट जनता के बीच आया है। इससे पहले जब सम्राट चौधरी जी से पूछा गया था कि उन्होंने दसवीं कक्षा कब पास की थी तो उन्होंने कहा कि इसे वो एफिडेविट में पढ़ सकते हैं। आज उनका एफिडेविट आया है और… pic.twitter.com/TifAVHPRwK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2025
पीके ने कहा कि जब सम्राट चौधरी से पूछा गया था कि उन्होंने 10वीं कब पास की, तो उन्होंने जवाब दिया था कि एफिडेविट देख लीजिए. अब उनका एफिडेविट सामने आ चुका है, लेकिन उसमें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
पीके ने आगे बताया कि सम्राट चौधरी ने हलफनामे में कामराज विश्वविद्यालय से PFC (प्री-फाउंडेशन कोर्स) करने की बात कही है. जबकि विश्वविद्यालय की वेबसाइट के अनुसार, यह कोर्स केवल तमिल भाषी विद्यार्थियों के लिए होता है. आगे कहा कि अभी तक सम्राट चौधरी ने स्पष्ट नहीं किया है कि उन्होंने 10वीं कक्षा पास की है या नहीं.
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं डिप्टी सीएम
एफिडेविट में सम्राट चौधरी और उनके परिवार की संपत्ति का भी खुलासा हुआ है. उनकी कुल संपत्ति 11.31 करोड़ की है. इसमें सम्राट चौधरी के नाम पर 9.29 करोड़, पत्नी कुमारी ममता के नाम 2.01 करोड़ है.
नकद राशि की बात करें तो सम्राट चौधरी के पास 13,500 और पत्नी के पास 35,000 है. जबकि बैंक जमा 27 लाख है. वहीं शेयर, बॉन्ड व म्यूचुअल फंड में 32 लाख का निवेश किया है.
एफिडेविट के अनुसार, सम्राट चौधरी के पास 20 लाख और पत्नी के पास 20 लाख मूल्य का सोना है. जबकि चांदी 75,000 वैल्यू का है. डिप्टी सीएम के पास एक बलेनो कार है, जिसकी कीमत 7 लाख है.
गांव-शहर में जमीन-जायदाद
डिप्टी सीएम ने खुद को राजनेता और किसान बताया है. उनके नाम पर मुंगेर जिले के लखनपुर और पटना शहर में कृषि व आवासीय भूमि है. उनकी पत्नी, जो पेशे से वकील है, के पास भी करोड़ों की संपत्ति है.
आपराधिक मामलों का भी किया खुलासा
सम्राट चौधरी ने एफिडेविट में दो आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. एक मामला पटना के कोतवाली थाने में और दूसरा तारापुर थाना में दर्ज है. दोनों केस निषेधाज्ञा उल्लंघन और आचार संहिता से जुड़े हैं और किसी में दोष सिद्ध नहीं हुआ है.
डिग्री और लाइसेंसी हथियार
हलफनामे में सम्राट चौधरी ने अपनी उच्चतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर Doctor of Litt. (मानद उपाधि) और कामराज विश्वविद्यालय से PFC कोर्स का जिक्र किया है. उनके पास एनपीबोर की लाइसेंसी राइफल भी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment