Ranchi : राज्य में संचालित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में आज (बुधवार) से प्री बोर्ड–2 की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित इस परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के कुल 13,660 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.
प्री बोर्ड–2 परीक्षा में कक्षा 10वीं के 6,551 तथा कक्षा 12वीं के 7,109 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं. परीक्षा संचालन को सुचारु और पारदर्शी बनाने के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा विशेष मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है.
विद्यालयों को प्रश्न पत्रों की प्रतियां सीबीएसई शिक्षा ई-मेल आईडी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई हैं. परीक्षा को कदाचार-मुक्त रखते हुए सीबीएसई के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है.
समेकित परीक्षाफल के आधार पर होगी ग्रेडिंग
प्री बोर्ड–2 परीक्षा के उपरांत संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालयवार समेकित परीक्षाफल तैयार करने और विस्तृत विश्लेषण के आधार पर विद्यार्थियों की A, B, C और D ग्रेडिंग करने का निर्देश दिया गया है.
ग्रेड C और D प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशेष रेमिडियल कक्षाएं आयोजित की जाएंगी. ये कक्षाएं दिवसवार एवं विषयवार होंगी, जिनमें प्रतिदिन दो घंटे की अतिरिक्त पढ़ाई सुनिश्चित की जाएगी.
इसके साथ ही, प्री बोर्ड–2 परीक्षा संपन्न होने के बाद विद्यालयों में 10 फरवरी तक प्रतिदिन विषयवार मॉडल टेस्ट पेपर का अभ्यास भी कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment