Search

रांची जिले में प्री SA-1 परीक्षा की शुरुआत

  • 2128 विद्यालयों के 1.68 लाख विद्यार्थियों की सहभागिता, 86% उपस्थिति दर्ज

Ranchi : रांची जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पूर्व योगात्मक मूल्यांकन (प्री SA-1) परीक्षा का सफल आयोजन किया गया. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के मार्गदर्शन में आयोजित इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.

Uploaded Image

 

परीक्षा का विवरण

 

परीक्षा का आयोजन कुल 2128 विद्यालयों में हुआ.

लगभग 1,67,851 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.

उपस्थिति दर 86 प्रतिशत रही.

Uploaded Image


पहले दिन के विषय

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की हिंदी एवं विज्ञान की परीक्षा हुई.

कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए उर्दू विषय की भी परीक्षा आयोजित की गई.


प्रशासन की पहल

यह परीक्षा जिला प्रशासन की नवाचारी पहल प्रोजेक्ट TEAM (Testing, Evaluation, Assessment and Mentoring) के तहत कराई जा रही है. इसका उद्देश्य बच्चों की शैक्षणिक प्रगति का समग्र मूल्यांकन करना है.

 

आगे की तिथियां

परीक्षा का अगला चरण 30 अगस्त एवं 1 सितम्बर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं.

 

निरीक्षण व समीक्षा

प्रत्येक प्रखंड स्तर पर परीक्षा कोषांग गठित कर निरीक्षण एवं अनुश्रवण की व्यवस्था की गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बादल राज ने कई विद्यालयों का दौरा किया और परीक्षा व्यवस्था की सराहना की.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp