Dhanbad : धनबाद में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. धनबाद में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह गोल्फ ग्राउंड में होगा. डीसी आदित्य रंजन व एसएसपी प्रभात कुमार ने बुधवार को गोल्फ ग्राउंड में फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान CRPF, CISF, RPSF, झारखंड सशस्त्र पुलिस-3, डीएपी-1 पुरुष, डीएपी-2 महिला, गृहरक्षक, ग्रामीण पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड व बैंड दल ने परेड में भाग लिया. डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और सटीक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा, यातायात, पेयजल, चिकित्सा, मंच सज्जा व अतिथि स्वागत से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए. एसएसपी ने पुलिस बल और ट्रैफिक अधिकारियों को निर्देश दिया कि समारोह के दिन ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रहनी चाहिए. साथ ही आगंतुकों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. स्वतंत्रता दिवस पर गोल्फ ग्राउंड (रणधीर वर्मा स्टेडियम) में सुबह 9:00 बजे डीसी झंडोत्तोलन करेंगे. रिहर्सल परेड के मौके पर एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी हेडक्वार्टर-1 शंकर कामती, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment