Medininagar : पलामू के मेदिनीनगर शहर में दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों पर है. शहर में 40 से अधिक स्थानों पर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा समितियां आकर्षक थीम, लाइटिंग व सजावट के जरिए श्रद्धालुओं को अनोखा अनुभव देने की तैयारी में जुटी हैं. अलग-अलग थीम आधारित पंडाल बनाए जा रहे हैं. कहीं पारंपरिक शिल्प कला दिखेगी, तो कुछ पंडालों में आधुनिक तकनीक व एलईडी लाइटिंग आकर्षण का केंद्र होगी. कारीगर पंडालों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, तो मूर्तिकार भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, ताकि समय पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जा सकें.
कचरा व जलजमाव निगम के लिए बड़ी समस्या
दुर्गा पूजा को लेकर नगर निगम ने शहर में साफ-सफाई शुरू कर दी है. कई इलाकों में जमा कचरा व जलजमाव की समस्या निगम के लिए चुनौती है. पूजा समितियों ने निगम से अपील की है कि समय रहते सड़कों की मरम्मत, नालों की सफाई व पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. लोगों का कहना है कि दुर्गा पूजा शहर की सांस्कृतिक पहचान है. हर साल जिले के दूर-दराज से लोग पंडालों में मां दर्गा के दर्शन के लिए आते हैं.
सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान
पंडाल समितियों ने बताया कि इस बार सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, स्वयंसेवकों की तैनाती और पुलिस के सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी. केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति वालंटियर्स को टी–शर्ट बांटेगी, ताकि आकस्मिक स्थिति में वालंटियर की पहचान की जा सके. पुलिस भी पूजा के मद्देनजर सतर्कता बरत रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment