Search

श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर समिति की बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारियों की समीक्षा

Latehar :  श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर, लातेहार के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक संरक्षक अभिनंदन प्रसाद की अध्‍यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक में दुर्गापूजा की तैयारियों की समीक्षा की गयी.

 

त्रिभुवन पांडेय के सानिध्‍य में होगी पूजा

बैठक में बताया गया कि मंदिर में प्रतिमा का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इसके अलावा साउंड, लाइट व सजावट आदि के दायित्‍वों का बंटवारा भी कर दिया गया है. त्रिभुवन पांडेय के सानिध्‍य में पूजा संपन्‍न होगी.

 

तीन दिन बंटेगा महाभोग

यजमान के रूप में संतोष प्रसाद (पिंटू), संजय प्रसाद और पंकज प्रसाद सप्‍तनीक ने अपनी सहमति दी है.  बैठक में शारदीय नवरात्रि पर हर तिथि को अलग-अलग प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही सप्‍तमी, अष्‍टमी व नवमी तिथि को महाभोग का वितरण किया जायेगा. 

 

तन, मन व धन से सहयोग करने की अपील

अध्‍यक्ष राजेश कुमार गुप्‍ता ने सभी से अपने दायित्‍वों का निवर्हन पूरी निष्‍ठा के साथ करने को कहा है. उन्‍होंने नगर वासियों से तन, मन व धन से सहयोग करने की अपील की है.

 

आपसी सहयोग व सामूहिक प्रयास से अनुष्‍ठान सफल होता : संरक्षक

संरक्षक विनोद कुमार साहू ने कहा कि श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर की अपनी एक अलग प्रतिष्‍ठा व पहचान है, उसी अनुरूप दुर्गा पूजा भी की जायेगी. संरक्षक महेंद्र प्रसाद गुप्‍ता ने कहा कि आपसी सहयोग और सामूहिक प्रयास से ही कोई अनुष्‍ठान सफल हो पाता है.

 

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में संरक्षक त्रिभुवन पांडेय, उपाध्‍यक्ष कन्‍हाई प्रसाद अग्रवाल, अशोक दास, सचिव आशीष टैगोर, सह सचिव रंजीत कुमार व रविंद्र प्रजापति, कोषाध्‍यक्ष राजू रंजन सिंह, आकाश जायसवाल, राजू अग्रवाल, वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp