Search

खेलो झारखंड व राष्ट्रीय स्कूली खेल की तैयारी तेज

Ranchi : झारखंड में खेलों का बड़ा आयोजन होने जा रहा है. राज्य में जल्द ही खेलो झारखंड और 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसकी तैयारी को लेकर आज रांची स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने की.

 

बैठक में क्या हुआ

  •  बैठक में झारखंड ओलंपिक संघ के पदाधिकारी और 26 खेल संघों के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए.
  • चर्चा का मुख्य विषय था – खेलो झारखंड का सफल आयोजन और राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के पांच खेलों की मेजबानी.

 

शशि रंजन का संदेश

  •  निदेशक शशि रंजन ने कहा कि पिछले तीन साल से खेलो झारखंड सफलतापूर्वक हो रहा है.
  •  इसमें खेल संघों का योगदान बहुत सराहनीय रहा है.
  •  इस बार भी सभी मिलकर राज्य को खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाई देंगे.

 

प्रतियोगिता के बाद चुने गए खिलाड़ियों को विशेष ट्रेनिंग और सहयोग मिलेगा, ताकि वे आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीत सकें.

 

 कौन-कौन रहे मौजूद

 बैठक में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग, ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे और राज्य खेल कोषांग के सभी सदस्य मौजूद थे.

 

जिला स्तर की तैयारी

  •  राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने बताया कि 12 सितंबर को जिला खेल कोषांग की बैठक होगी.
  •  इसमें सभी 24 जिलों के खेल कोषांग के सदस्य शामिल होंगे.
  •  इस बैठक में जिलास्तर पर जिम्मेदारियां तय की जाएंगी, ताकि आयोजन सुचारू रूप से हो सके.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp