Ranchi : रांची नगर निगम ने 'स्वच्छता ही सेवा 2025' अभियान की तैयारियों को लेकर बैठक की. यह बैठक आज नगर निगम कार्यालय में सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ किरण कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें अभियान को पूरी तरह सफल बनाने पर चर्चा की गई.
मुख्य बिंदु
- शहर में ऐसे स्थानों की पहचान की जाएगी जहां कई दिनों से कचरा जमा है और उसका निस्तारण नहीं हो पाया है. वहां विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा.
- स्लम बस्तियों और सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे.
- स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता शपथ और वेस्ट-टू-आर्ट प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम होंगे.
बैठक में नगर प्रबंधक, पीएमसी प्रतिनिधि, स्वच्छता कॉरपोरेशन के अधिकारी और निगम के जोनल सुपरवाइजर भी शामिल रहे. नगर निगम का कहना है कि अभियान के दौरान सफाई व्यवस्था को पूरी मजबूती से लागू किया जाएगा ताकि रांची शहर और अधिक स्वच्छ और सुंदर बन सके.
Leave a Comment