Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में 24 से 26 अक्टूबर तक होने वाली 4th SAAF Senior Athletics Championship की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस प्रतियोगिता में दक्षिण एशिया के सात देशों भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान व अफगानिस्तान के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसएसपी राकेश रंजन ने मंगलवार को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ खेल निदेशक शेखर जमुआर समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी भी थे.
डीसी व एसएसपी ने स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण, पार्किंग, खिलाड़ियों के आवासन व परिवहन, चिकित्सा, आपातकालीन सेवा, साफ-सफाई, पानी, बिजली आदि सुविधाओं की समीक्षा की. डीसी ने संबंधित विभागों को सभी काम तय समय पर पूरे करने का निर्देश दिया.
खिलाड़ियों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान
डीसी ने खिलाड़ियों व अधिकारियों के लिए ठहरने की सुरक्षित, साफ-सुथरी व आरामदायक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीटीओ को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और होटल से स्टेडियम तक खिलाड़ियों के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था करने को कहा.
24 घंटे मेडिकल यूनिट रहेगी तैनात
स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्टेडियम में 24 घंटे मेडिकल यूनिट, एम्बुलेंस और फर्स्ट एड सेंटर की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही रिम्स और सदर अस्पताल में आपातकालीन बेड और एम्बुलेंस तैयार रखी जाएंगी. नगर निगम को स्टेडियम परिसर की सफाई, कचरा निष्पादन, पेयजल व शौचालयों की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बिजली विभाग को बैकअप जनरेटर, हाई-मास्ट लाइट और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है.
मीडिया के लिए विशेष व्यवस्था
स्टेडियम में इलेक्ट्रॉनिक टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल स्कोर बोर्ड, मीडिया गैलरी, वीआईपी क्षेत्र और वार्मअप जोन की तैयारी की जा रही है. आयोजन के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया मौजूद रहेंगे. इसके लिए मीडिया सेंटर, लाइव फीड सिस्टम और हाई-स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment