Ranchi : रातु फेटा में आयोजित सोहराय जतरा में परंपरा, संस्कृति का उल्लास देखने को मिला. इस मौके पर मुख्य अतिथि हटिया विधायक नवीन जायसवाल पहुंचे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर जतरा की शुरुआत की.
विधायक जायसवाल ने कहा कि सोहराय जतरा झारखंड की असली पहचान है. यह पर्व आदिवासी-मूलवासी समाज को जोड़ने का काम करता है. आपसी मेलजोल और एकता बनाने का पर्व है.
लोकगीतों और नागपुरी धुनों ने बांधा समां
जतरा के दौरान फेटा, हुरहुरी, मलमाडु, होचर, ठाकुर गांव समेत आसपास के इलाकों से हजारों ग्रामीण जुटे. मंच पर आकर्षक आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें एक से बढ़कर एक नागपुरी और लोकगीतों की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
छात्रों ने पेश किया मनमोहक झूमर नृत्य
स्थानीय छोटे छोटे बच्चों ने मंच पर नागपुरी गीतों पर झूमर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया. बच्चों की प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया.
सैकड़ों लोगों ने मिलकर बनाया जतरा को सफल
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया कमल खलखो, सामाजिक कार्यकर्ता मकसुदन उरांव, महेश महतो, निरज गोप, सतीष साहु, पंकज गोप, रामा गोप, बिरेंद्र गोप, महेश महतो समेत सैकड़ों युवाओं ने अहम भूमिका निभाई.
Leave a Comment