Ranchi : लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए रांची नगर निगम ने शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाए रखने की विशेष पहल शुरू की है. दिवाली के बाद शहर के अलग-अलग वार्डों से जो कचरा इकट्ठा होता है, उसे ट्रेकर स्टैंड एमटीएस (मिनी ट्रांसफर स्टेशन) में रखा जाता है और फिर वहां से झिरी डंप साइट भेजा जाता है.
हाल ही में दिवाली के दौरान ज्यादा कचरा जमा होने से ट्रेकर स्टैंड में गंदगी बढ़ गई थी. जब अपर प्रशासक संजय कुमार ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया, तो उन्होंने पाया कि इससे पास के इलाकों में रहने वाले लोगों और छठ व्रतियों को परेशानी हो सकती है.
तुरंत सफाई अभियान शुरू
अपर प्रशासक ने तुरंत आदेश दिया कि ट्रेकर स्टैंड की पूरी सफाई जल्द से जल्द की जाए. आदेश मिलते ही निगम के अधिकारी, सुपरवाइजर और सफाई कर्मी मौके पर पहुंच गए. जेसीबी मशीन, लोडर और कॉम्पैक्टर जैसी भारी मशीनों से कचरा हटाया जा रहा है. आसपास की सड़कों की भी सफाई की जा रही है ताकि कोई दुर्गंध या गंदगी न रहे. कुछ ही दिनों में यह इलाका साफ और बदबू रहित हो जाएगा.
छठ के दौरान कचरा डंपिंग पर रोक
संजय कुमार ने निर्देश दिया है कि छठ पर्व शुरू होने से तीन दिन पहले से लेकर पर्व खत्म होने तक ट्रेकर स्टैंड में किसी भी तरह का कचरा नहीं डाला जाएगा. इस दौरान झिरी डंप यार्ड से सीधे कचरा निपटान की व्यवस्था की गई है ताकि सफाई कार्य पर कोई असर न पड़े और श्रद्धालुओं को भी दिक्कत न हो.
श्रद्धालुओं की सुविधा पर खास ध्यान
अपर प्रशासक ने बताया कि शहर के सभी छठ घाटों, तालाबों और आसपास के रास्तों की विशेष सफाई, रोशनी, पानी और सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. उद्देश्य है कि सभी छठ व्रती बिना किसी परेशानी के पूजा-अर्चना कर सकें.
Leave a Comment