Ranchi : आने वाले बड़े पर्व-त्यौहार दुर्गोत्सव, दीपावली और छठ को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज निगम कार्यालय में अपर प्रशासक संजय कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई.
बैठक में अपर प्रशासक ने सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिए कि त्यौहार के समय शहर में साफ-सफाई और व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस दौरान श्रद्धालुओं और आम लोगों की सुविधा निगम की पहली प्राथमिकता होगी.
बैठक में तय किया गया कि–
- पूजा पंडालों और छठ घाटों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत और सफाई कराई जाएगी.
- मुख्य मार्गों, पूजा स्थलों और बाजारों में रोशनी की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा.
- नालों की सफाई और जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि बरसात या भीड़ के समय परेशानी न हो.
- बाजार और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कचरा उठाव और सफाई की टीम लगातार काम करेगी.
- यातायात व्यवस्था और पार्किंग को लेकर भी समन्वय किया जाएगा.
बैठक में उपस्थित रहे– उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम प्रसाद साहू, सभी अभियंता, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक और नगर अभियान प्रबंधक.
Leave a Comment