Search

एम्स में 30 मार्च को होगी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बायपास सर्जरी

NewDelhi : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार को आर्मी हॉस्पिटल से दिल्ली AIIMS रेफर कर दिया गया है. अब AIIMS में उनकी आगे की जांच होगी और इलाज होगी.कोविंद को शुक्रवार 26 मार्च को सीने में दर्द की शिकायत पर आरएंडआर आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की 30 मार्च को एम्स में बाइपास सर्जरी होगी. बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद के बेटे से फोन पर बात कर उनका हालचाल जाना था.पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. वर्तमान में मोदी दो दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश में हैं. इससे पूर्व राष्ट्रपति ने बांग्लादेश को उसकी आजादी की 50वीं वर्षगांठ पर  बधाई दी थी.उन्होंने दोनों देशों की सरकारों के बीच मजबूत राजनीतिक प्रतिबद्धता की बात करते हुए  उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pms-involvement-in-bangladesh-movement-beating-of-mlas-in-bihar-assembly-cartoons-on-kejriwal-to-mukhtar-ansari-are-going-viral/42894/">पीएम

का बांग्लादेश आंदोलन में शामिल होने, बिहार विधानसभा में विधायकों की पिटाई, केजरीवाल से लेकर मुख्तार अंसारी पर बने कार्टून हो रहे वायरल

राष्‍ट्रपति कोविंद ने 3 मार्च को वैक्सीन ली थी

राष्‍ट्रपति कोविंद ने 3 मार्च को कोराना वैक्‍सीन का पहला डोज लगवाया था. राष्‍ट्रपति अपनी बेटी के साथ आर्मी हॉस्पिटल पहुंचे थे और वहां उन्होंने वैक्‍सीन लगवाई थी. इसके बाद उन्‍होंने देश में सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाने के लिए डॉक्‍टर्स,नर्स और हेल्‍थ वर्कर्स को धन्‍यवाद दिया था और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की थी. https://lagatar.in/union-home-minister-amit-shah-raised-the-issue-of-love-and-land-jihad-in-morigaon-assam/42968/

https://lagatar.in/on-rohingya-muslims-the-central-government-said-in-sc-india-is-not-the-capital-of-intruders/42868/

https://lagatar.in/violent-protest-against-pm-modis-visit-in-bangladesh-five-dead/42814/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp