Search

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 16 दिनों में डीजल 4.13 रुपये हुआ महंगा

LagatarDesk : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों  ने आम आदमी की परेशानी बढ़ा दी है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर इनके दामों में इजाफा किया है. पेट्रोल आज करीब 26 से 30 पैसे महंगा हुआ है. जबकि डीजल 28 से 31 पैसे महंगा हो गया. इसी के साथ मुंबई में आज पेट्रोल के दाम ने 100 का आंकड़ा पूरा कर लिया है. आज मुंबई में पेट्रोल 100.19 पर पहुंच गयी है. डीजल की कीमत 92.17 रुपये प्रति लीटर हो गयी है.

चुनाव के बाद से लगातार कीमतों में हो रही बढ़ोतरी

वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.  डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बता दें कि चुनाव के बाद से ही पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार रुक-रुक कर बढ़ रही है. इससे पेट्रोल-डीजल के रेट ऑल टाइम हाई पर पहुंच गये हैं.

इस महीने पेट्रोल 3.59 रुपये हुआ महंगा

इस महीने सरकारी तेल कंपनियों ने कई बार फ्यूल के दाम बढ़ाये हैं. चुनाव के बाद से रुक रुक के 14 से 15 दिन दाम बढ़े हैं. 16 दिनों में ही पेट्रोल 3.59 रुपये महंगा हो गया है. वहीं डीजल 4.13 रुपये महंगा हुआ है.

हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें

पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन सुबह 6 बजे बदलती हैं. सभी शहरों में सुबह 6 बजे से ही नयी दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दाम दोगुने हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों पर निर्भर करती है. इसी आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

जानिए आज क्याहै आपके शहर में पेट्रोल डीजल का भाव
शहरपेट्रोल (रु प्रति लीटर)डीजल (रु प्रति लीटर)
दिल्ली93.9484.89
मुंबई100.1992.17
चेन्नई95.5189.65
कोलकाता93.9787.74
जयपुर100.4493.66
श्री गंगानगर104.9497.79
भोपाल102.0493.37
लखनऊ91.4185.28
बंगलुरु97.0789.99
पटना96.1090.16

अपने शहर में पेट्रोल-डीज़ल के दाम ऐसे पता करें

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL,">https://www.hindustanpetroleum.com/">HPCL,

BPCL">https://www.bharatpetroleum.com/">BPCL

और IOC">https://iocl.com/">IOC

आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल के नये रेट जारी करती है. आप वेबसाइट पर जाकर नये रेट जान सकते हैं. वहीं मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी कीमत चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल-डीजल की कीमत पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp