Search

प्रधानमंत्री मोदी ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे, सुल्तान हैथम बिन तारिक से करेंगे मुलाकात

Muscat : प्रधानमंत्री मोदी आज 17 दिसंबर को  2 दिन के दौरे पर इथियोपिया से ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे. यहां उनकी भव्य स्वागत किया गया.  

 

हवाईअड्डे पर उनका स्वागत ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने किया. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. प्रधानमंत्री मोदी यहां सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात करेंगे.

  

ओमान पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे का अंतिम पड़ाव है.  अहम बात यह है कि पीएम मोदी की ओमान यात्रा दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे होने पर हुई है. ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक  दिसंबर 2023 में भारत आये थे.  

 

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद के बारे में कहा जाता है कि वे अच्छे शासक हैं. वे पारंपरिक ओमानी संस्कृति का पालन करते हुए आधुनिक विलासिता  जीवन जीते हैं. वह 11 जनवरी 2020 से ओमान के सुल्तान और प्रधानमंत्री हैं.

 

जानकारी के अनुसार चचेरे भाई सुल्तान काबूस बिन सईद की मौत के बाद वसीयत के अनुसार उन्हें सत्ता मिली. 11 अक्टूबर 1955 को मस्कट में जन्मे सुल्तान हैथम  ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पेम्ब्रोक कॉलेज से पढ़े हैं.

 

अल सईद राजवंश 300 साल से ज्यादा समय से ओमान पर शासन कर रहा है.  सुल्तान हैथम  की शादी अहाद बिन्त अब्दुल्ला से हुई है. शाही परंपरा के अनुसार सुल्तान की सिर्फ एक पत्नी है.  


 

 

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp