Ranchi : स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल ने परीक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में 12 फॉर्मेसी कॉलेजों के प्राचार्यों पर परीक्षा के काम में शामिल होने पर पाबंदी लगा दी है. संबंधित प्राचार्यों पर लगाई गई पाबंदी दो साल तक प्रभावी होगा. इससे संबंधित आदेश परीक्षा समिति के सदस्य सचिव ने जारी कर दिया है.
सदस्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन कॉलेजों पर होंम सेंटर के रूप में प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई थी. कॉलेज के प्राचार्य को ही केंद्र अधीक्षक घोषित किया गया था. परीक्षा के दौरान मिली शिकायतों के अधार पर समिति ने औचक निरीक्षण किया. जिसमें इन 12 फॉर्मेसी कॉलेजों के प्राचार्य अनुपस्थित पाए गए. उन्होंने परीक्षा के लिए निर्धारित नियम के तहत अपना पदभार भी किसी को नहीं दिया. जांच में पाई गई इन अनियमिताओं के कारण इन पर पाबंदी लगाई गई है.
इन कॉलेज के प्राचार्यों पर लगाई गई है पाबंदी
• जसलोक कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी रांची
• कैंब्रिज कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी कोडरमा
• सावित्री कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी चतरा
• डॉ अंबेदकर कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी रांची
• पंडा कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी बोकारो
• अर्श नारायणी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी रांची
• सिटी कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी रांची
• रिद्धिमा कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी रांची
• एहसान कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी हजारीबाग
• एसएनके कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी हजारीबाग
• बाजरा कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी रांची
• बैद्यनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी कोडरमा
Leave a Comment