Ranchi: देश में बिजली वितरण कंपनियों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 2,701 करोड़ का लाभ अर्जित किया है. लेकिन इस लाभ में सबसे अधिक योगदान निजी बिजली वितरण कंपनियों का रहा है. इसका खुलासा केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की जारी की गयी वितरण कंपनियों की 14वीं वार्षिक एकीकृत रेटिंग और रैंकिंग रिर्पोट में हुआ है. रिर्पोट के मुताबिक, 12 निजी वितरण कंपनियों ने कुल 12,138 करोड़ का सकारात्मक लाभ अर्जित किया है.
झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम सहित 20 सरकारी कंपनियों को नुकसान
रिर्पोट के अनुसार, 42 में से 20 सरकारी स्वामित्व वाली वितरण कंपनियों ने कुल 29,712 करोड़ का नुकसान दर्ज किया. जिसमें प्रमुख घाटे वाली कंपनियों में बेसकॉम (5,476 करोड़), पीयूवीवीएनएल (4,728 करोड़), एमवीवीएनएल (3,517 करोड़), झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड(1,928 करोड़) शामिल हैं.
वहीं 22 सार्वजनिक वितरण कंपनियों ने 19,586 करोड़ का सकारात्मक लाभ दर्ज किया. इसमें प्रमुख लाभ कमाने वाली सरकारी कंपनियों में पीएसपीसीएल (6,216 करोड़), टीएनपीडीसी (2,072 करोड़), और एवीवीएनएल (1,876 करोड़) शामिल हैं.
सरकारी स्वामित्व की प्रमुख घाटे वाली कंपनियां
• बेसकॉम: 5,476 करोड़
• पीयूवीवीएनएल: 4,728 करोड़
• एमवीवीएनएल: 3,517 करोड़
• डीवीवीएनएल : 3,309 करोड़
• जेबीवीएनएल: 1,928 करोड़
मुनाफा कमाने वाली प्रमुख निजी कंपनियां
• बीआरपीएल: 6,803 करोड़
• बीवाईपीएल: 2,174 करोड़
• एइएमएल: 1,031 करोड़
• टीपीडीडीएल : 842 करोड़
• टॉरेंट पावर अहमदाबाद: 475 करोड़
मुनाफा कमाने वाली प्रमुख सार्वजनिक वितरण कंपनियां
• पीएसपीसीएल:6,216 करोड़
• टीएनपीडीसी : 2,072 करोड़
• एवीवीएनएल : 1,876 करोड़
• एनबीपीडीसीएलः 1,387 करोड़
• पीजीवीसीएव :1,264 करोड़
• डीजीवीसीएलः 1,260 करोड़
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment