Search

'नागिन 7' में प्रियंका चाहर चौधरी की एंट्री, बनेंगी एकता कपूर की अगली सुपरनैचुरल क्वीन

Lagatar desk : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर निर्माता एकता कपूर अपने सुपरहिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ के नए सीज़न के साथ एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं.'नागिन 7' को लेकर बीते कुछ समय से दर्शकों में भारी उत्सुकता बनी हुई थी, खासकर यह जानने को लेकर कि इस बार लीड रोल में कौन नजर आएगा. अब इस राज़ से भी पर्दा उठ चुका है.

 

 

प्रियंका चाहर चौधरी बन सकती हैं 'नागिन 7' की लीड एक्ट्रेस


लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस के रूप में ‘बिग बॉस 16’ फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को चुना गया है.टीवी के पॉपुलर शो ‘सास बहू और साजिश’ में दावा किया गया है कि प्रियंका को एकता कपूर की नई नागिन के रूप में फाइनल किया गया है.हालांकि, चैनल या मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस खबर से प्रियंका के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.पोस्ट में लिखा गया -प्रियंका बनेंगी 'नागिन 7' की नागिन क्या आप हैं एक्साइटेड

 

प्रियंका चाहर चौधरी कहां से शुरू हुआ सफर


प्रियंका चाहर चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'उडारियां' से की थी. इस शो में उनकी मासूमियत और दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.इसके बाद वह 'बिग बॉस 16' में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी बेबाक राय, मजबूत पर्सनैलिटी और स्टाइल से खूब सुर्खियां बटोरीं.हालांकि वह ट्रॉफी तो नहीं जीत पाईं, लेकिन शो के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ.

 

फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज


'नागिन 7' में प्रियंका का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मच गई है. फैंस उन्हें 'नागिन' के रूप में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, प्रियंका को लेकर कई फैन पेज एक्टिव हो गए हैं और उन्हें परफेक्ट नागिन बताया जा रहा है.

 

क्या मेकर्स ने की पुष्टि


हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स या चैनल की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन सूत्रों की मानें तो प्रियंका का नाम लगभग फाइनल हो चुका है और जल्द ही इसका टीज़र या फर्स्ट लुक सामने आ सकता है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp