Search

फटी जींस पर प्रियंका गांधी ने शेयर की पीएम मोदी और मोहन भागवत की तस्वीरें

NewDelhi :  उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान को लेकर प्रियंका  गांधी ने ट्वीट किया है.  प्रियंका  ने तंज कसते हुए पीएम मोदी,  नितिन गडकरी और मोहन भागवत की तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि अरे इनके तो घुटने दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का भी रिएक्शन आया है.  स्वरा भास्कर  का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही फैंस भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/nirmala-sitharaman-said-in-rajya-sabha-be-it-vijay-mallya-or-nirav-modi-and-mehul-choksi-all-are-coming-to-india/39360/">

 निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में कहा, विजय माल्या हो या नीरव मोदी और मेहुल चोकसी, सब आ रहे हैं भारत  

स्वरा भास्कर ने  रिएक्शन दिया

बता दें कि प्रियंका गांधी ने तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर रिएक्शन देते हुए नितिन गडकरी, मोहन भागवत और पीएम मोदी की तस्वीरें साझा कीं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ओह माय गॉड, उनके घुटने दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद  प्रियंका गांधी के ट्वीट को देख स्वरा भास्कर ने लाफिंग और क्लैपिंग इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया. कांग्रेस ने CM तीरथ सिंह रावत के बयान को लेकर कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व उनसे इस्तीफा देने के लिए कहे. इसे भी पढ़ें :  प्रताप">https://lagatar.in/arvind-subramaniam-also-resigns-from-ashoka-university-after-pratap-bhanu-mehta/39333/">प्रताप

भानु मेहता के बाद अरविंद सुब्रमण्यम का भी अशोका यूनिवर्सिटी से इस्तीफा  

यह भाजपा नेताओं की सोच को दर्शाता है

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, ये पहली बार नहीं है कि भाजपा के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है. यह सोचा-समझा बयान है, जो संघ, भाजपा और संवैधानिक पदों पर बैठे उनके नेताओं की सोच को दर्शाता है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अतीत में इसी तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं.

समाज में किस तरह की मिसाल पेश की जा रही है

जान लें कि सीएम तीरथ सिंह रावत  ने एनजीओ चलाने वाली महिला को फटी हुई जींस पहने हुए देखकर कहा कि वह इस बात को लेकर चिंता में थे कि वो समाज में किस तरह की मिसाल पेश कर रही थी. उन्होंने कहा, `अगर इस तरह की महिला समाज में लोगों से मिलने जायेगी, उनकी समस्या सुनने जायेगी, तो हम अपने समाज, अपने बच्चों को किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं?  यह सबकुछ घर से शुरू होता है. हम जो करते हैं बच्चे वही सीखते हैं. अगर बच्चे को घर पर सही संस्कृति सिखाई जाती है तो वो चाहे कितना भी मॉडर्न बन जाये, कभी जिंदगी में फेल नहीं होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp