New DelhI : लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर आज सोमवार को शुरू की गयी विशेष चर्चा जारी है. कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने चर्चा में शामिल होते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हल्ला बोला.
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "You (BJP) are for the elections, we are for the country. No matter how many elections we lose, we will sit here and keep fighting you and your ideology. We will keep fighting for our country. You cannot stop us..."
— ANI (@ANI) December 8, 2025
(Source:… pic.twitter.com/DGMLAKXFnv
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनावों को लेकर मोदी सरकार जानबूझकर वंदे मातरम पर चर्चा करवा रही है. वह जनता का ध्यान देश में वर्तमान समय में जारी समस्याओं से भटकाना चाहती है. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि जितने साल मोदी अबतक PM रहे, उतने साल तो नेहरू जेल में रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा, आप (भाजपा) चुनाव के लिए हैं, हम देश के लिए हैं. हम चाहे कितने भी चुनाव हार जायें, हम यहीं बैठेंगे और आपसे और आपकी विचारधारा से लड़ते रहेंगे. हम अपने देश के लिए लड़ते रहेंगे. आप हमें नहीं रोक सकते.
प्रियंका गांधी ने कहा, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम भावनाओं के ऊपर है. जब हम वंदे मातरम् बोलते हैं तो वही भावना उजागर होती है. यह स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है. वंदे मातरम के सामने ब्रिटिश साम्राज्य झुक गया था. प्रियंका गांधी ने वंदे मातरम को 150 साल से देश की आत्मा का हिस्सा करार देते हुए कहा, देश के लोगों के दिलो में बसा हुआ है.
आज आजादी के 75 साल बाद इस पर बहस की चर्चा का मकसद क्या है. कहा कि पीएम भाषण अच्छा देते हैं, लेकिन तथ्यों में कमजोर हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गीत पर चर्चा की जरूरत नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह देश के कण-कण में बसा हुआ है.
मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, आपका मकसद जनता को इसी अतीत में भटकाते रहने का है. आरोप लगाया कि यह सरकार(मोदी) वर्तमान, भविष्य की ओर देखना नहीं चाहती. आज मोदी जी वो पीएम नहीं रहे जो पहले थे.
प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियां देश को कमजोर कर रही हैं. कहा कि देश महंगाई, बेरोजगारी, किसान संकट सहित अन्य समस्याओं से घिरा हुआ है. सरकार के पास इसका हल नहीं है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment