किसानों को एमएसपी के साथ बोनस का भी मिलेगा लाभ
Deoghar : देवघर डीसी के निर्देश पर जिले में खरीफ मौसम 2025-26 के अंतर्गत पैक्सों में धान की खरीद शुरू को गई है. धान की खरीद सुचारू रूप से कराने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 42 पैक्सों का चयन किया गया है. विभाग ने इस साल जिले को तीन लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया है. किसानों से धान की खरीद के लिए साधारण किस्म का एमएसपी 2369 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड ‘ए’ किस्म के लिए 2389 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 81 रुपये की दर से बोनस का भुगतान भी किया जाएगा.
बताया गया कि पिछले खरीफ विपणन मौसम में 2,90,000 क्विंटल लक्ष्य के विरुद्ध 9047 निबंधित किसानों में से मात्र 2144 किसानों ने 1,55,909.42 क्विंटल धान की बिक्री की थी. इस परिप्रेक्ष्य में सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि निबंधित किसानों को पैक्सों में धान बेचने के जनप्रतिनिधियों व अन्य माध्यमों से प्रेरित करें. साथ ही उन्हें बिचौलियों या खुले बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दर पर धान बिक्री नहीं करने के लिए जागरूक करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment