Search

सीसीएल में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम

Ranchi : सीसीएल (सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड) मुख्यालय, रांची में आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई. यह कार्यक्रम “जनजातीय गौरव वर्ष-2025” के तहत आयोजित किया गया.

 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर और अतिथियों के पारंपरिक स्वागत से हुई. सीसीएल सरना समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि पवन कुमार मिश्रा (निदेशक वित्त), हर्ष नाथ मिश्र (निदेशक मानव संसाधन), चंद्र शेखर तिवारी (निदेशक तकनीकी/संचालन) सहित अन्य अतिथियों को ‘सरना गमछा’ पहनाकर सम्मानित किया.

 

कार्यक्रम में डॉ मनोज अगरिया (झारखंड राज्य ओपन यूनिवर्सिटी) और प्रेमचंद उरांव (कार्तिक उरांव कॉलेज, गुमला) विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. स्वागत भाषण डॉ. प्रीति तिग्गा ने दिया.

 

इस मौके पर पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि जनजातीय परंपराएं भारत की अमूल्य धरोहर हैं. बिरसा मुंडा जैसे वीरों की याद में सरकार ‘जनजातीय गौरव पखवाड़ा’ मना रही है.

 

हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि बिरसा मुंडा का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है. उन्होंने आत्मनिर्भरता और सम्मान के लिए संघर्ष किया. उन्होंने झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं भी दीं. चंद्र शेखर तिवारी ने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़कर आदिवासी समाज में आजादी की भावना जगाई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp