Ranchi : विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 की थीम स्तनपान को प्राथमिकता दें, पर शुक्रवार को राज्य स्तरीय उद्घाटन समारोह का आयोजन नामकुम स्थित IPH परिसर में हुआ. यह सप्ताह मातृ और शिशु स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरणीय स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने में स्तनपान की भूमिका पर केंद्रित है.इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के प्रबंध निदेशक शशि प्रकाश झा मुख्य अतिथि थे. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डीआईसी डॉ. सिद्धार्थ सान्याल, रांची के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. जायसवाल और विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के राज्य नोडल अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुख्य अतिथि शशि प्रकाश झा ने अपने संबोधन में कहा कि, स्तनपान केवल एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं, बल्कि यह सामाजिक और सामुदायिक समर्थन प्रणाली की भी मांग करता है, हमें माताओं को उचित जानकारी, सुविधाएं और कार्यस्थल पर सहूलियत देने की दिशा में सामूहिक प्रयास करना होगा.डॉ. सान्याल ने जागरूकता कार्यक्रमों और सामुदायिक सहभागिता को मजबूत करने पर बल दिया. जबकि डॉ. जायसवाल ने स्तनपान के चिकित्सकीय लाभों को विस्तार से समझाया
कार्यक्रम में माताओं, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविकाओं, स्वास्थ्यकर्मियों और छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया उपस्थित जनसमूह को स्तनपान के महत्व, समय पर शुरुआत और अनन्य स्तनपान (Exclusive Breastfeeding) की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी दी गई.इस सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न जिलों में रैलियां, कार्यशालाएं और जागरूकता अभियान भी आयोजित किए जाएंगे ताकि स्तनपान को सामाजिक प्राथमिकता के रूप में स्थापित किया जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment