Search

संत इग्नाशियुस लोयोला जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

शिक्षा व समाजसेवा में यीशु समाज के योगदान को किया गया याद
 

Ranchi : संत इग्नाशियुस लोयोला, यीशु समाज (सोसाइटी ऑफ जीसस) के संस्थापक, की जयंती पर गुरूवार को रांची स्थित लोयोला ट्रेनिंग सेंटर, मनरेसा हाउस, लोयोला संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सभी संस्थानों में इनके कार्यों को याद किए गए. संत मरिया महागिरजाघर चर्च में मिस्सा आयोजित की गई. 

 

इस अवसर पर टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की, आजसू पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की  और समाजसेवी बलराम जी ने लोयोला ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक फादर डॉ मुकूल लकड़ा को इस विशेष दिन के लिए शुभकामनाएं दी. साथ ही होफमैन लीगल सेल, खूंटी के निदेशक अधिवक्ता फादर महेंद्र पीटर तिग्गा को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया और उनके सामाजिक व कानूनी कार्यों की सराहना की गई.

 

कार्यक्रम में अपने संदेश में फा. मुकूल लकड़ा और फादर महेंद्र पीटर तिग्गा ने कहा कि यीशु समाज का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को न्याय, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना है. उन्होंने कहा कि संत इग्नाशियूस लोयोला के जीवन से यह सीख मिलती है कि सेवा, अनुशासन और विश्वास के रास्ते पर चलकर समाज में बदलाव लाया जा सकता है.

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: विद्यार्थियों ने संत इग्नाशियूस के जीवन पर आधारित नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिनमें उनके त्याग, संघर्ष और सेवा भाव को रेखांकित किया गया. इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और अधिवक्ताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
 

मौके पर अधिवक्ता अनुप्रिया बालमुचू, समाजसेवी जोय बाखला, सरोज बाखला समेत कई अन्य सम्मानित अधिवक्ता, शिक्षक व समाजसेवी शामिल थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp