पेसा के तहत हुई पहली ग्रामसभा में सांसद ने लिया भाग
Shambhu Kumar
Chakradharpur : झारखंड कैबिनेट से पेसा नियमावली पारित होने के बाद चक्रधरपुर के पोटका स्थित संथाल बस्ती में शुक्रवार को पेसा के तहत पहली ग्रामसभा हुई. ग्रामसभा में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी मुख्य रूप से शरीक हुईँ. लांगो माझी की अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में संविधान के अनुच्छेद 243 जेड सी का हवाला देते हुए वार्ड संख्या-21 व 22 के पोटका व इचिंडा समेत 27 गांवों को नगर परिषद क्षेत्र से बाहर रखने का प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही श्मशान घाट तक जाने के लिए सड़क निर्माण, सिंचाई के लिए डीप बोरिंग, सामुदायिक भवन का निर्माण व पोटका संथाल बस्ती में सड़क मरम्मत का प्रस्ताव पारित किया गया.
सांसद जोबा माझी ने ग्रामसभा में पारित सभी प्रस्तावों पर सहमति प्रदान की. 27 गांवों को नगर परिषद क्षेत्र से बाहर करने के प्रस्ताव पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगी और पूरा कराने की मांग करेंगी. ग्रामसभा में माझी बाबा छोटे लाल माझी, मोतीलाल मुर्मू, नंदू माझी, लाल माझी, लखन माझी, देवराज मुर्मू, सुखलाल मुर्मू, बिष्टूम प्रसाद बेसरा, सुनीता माझी, कुनी माझी, सीता माझी, दुर्गी मुर्मू, कपूरा मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment