Ranchi : प्रदेश कांग्रेस मनरेगा को खत्म करने के खिलाफ पांच जनवरी को लोकभवन मार्च करेगी. यह मार्च मोरहाबादी मैदान स्थित बापू वाटिका से शुरू होगा. इस मार्च के सफल आयोजन को लेकर सभी जिला के ओबीसी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश के पदाधिकारी की ऑनलाइन मीटिंग हुई.
इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो तानाशाही रूप से मनरेगा का नाम बदलकर ग्रामीण मजदूरों का कमर तोड़ने का जो काम केंद्र सरकार कर रही है. इसका जोरदार तरीके से कांग्रेस पार्टी पूरे देश में आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
झारखंड में भी 5 जनवरी को एक विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में ओबीसी विभाग के तमाम साथियों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें और कार्यक्रम को सफल बनाएं.
ऑनलाइन मीटिंग में ये रहे मौजूद
ऑनलाइन मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश सहित ओबीसी विभाग के अध्यक्ष विलास साहू, कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवला, प्रदेश प्रवक्ता परवेज आलम रेणु देवी, एडवोकेट मनोज यादव, मदन महतो, आसिफ रजा, अश्वनी कुमार, आनंद अजय, डॉ प्रकाश कुमार यादव, अजय कुमार प्रजापति, अशोक कुमार मंडल, जितेंद्र यादव, महेश्वर मंडल, प्रदीप साहू, जितेंद्र यादव, अजीम अंसारी, धनंजय यादव, रंजीत यादव, रंजीत साहू सहित अन्य नेता भी शामिल हुए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment