Search

3-4 जनवरी तक रांची में होगा दूसरा ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन टूर्नामेंट

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के तत्वावधान में दूसरा ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 3 और 4 जनवरी को रांची में किया जाएगा. प्रतियोगिता रांची के होटवार स्थित खेल गांव परिसर के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगी.

 

इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के नौ हाईकोर्ट के 30 से अधिक न्यायाधीश भाग लेंगे. टूर्नामेंट का उद्देश्य न्यायपालिका से जुड़े पदाधिकारियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना, आपसी सौहार्द को मजबूत करना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रोत्साहित करना है.

 

आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. खेल गांव परिसर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बैडमिंटन कोर्ट तैयार किए गए हैं. खिलाड़ियों के लिए विश्राम व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा इंतजाम और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं.

 

टूर्नामेंट के दौरान चार श्रेणियों में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. इनमें मेन सिंगल्स, मेन डबल्स, वूमेन सिंगल्स और मिक्स्ड डबल्स शामिल हैं. विभिन्न राज्यों से आए न्यायाधीश इन स्पर्धाओं में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

 

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभागियों और आगंतुकों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व पहला ऑल इंडिया जजेज बैडमिंटन टूर्नामेंट 5 और 6 जनवरी 2025 को ओडिशा में आयोजित किया गया था.

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp