Ranchi : रांची जिला में जन्म और मृत्यु का निबंधन सही और समय पर हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है. शुक्रवार को रांची समाहरणालय में जन्म–मृत्यु निबंधन से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने दीप जलाकर की.
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जन्म और मृत्यु का निबंधन समय पर होना बहुत जरूरी है. इससे आधार कार्ड बनवाने, स्कूल में नामांकन, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, जमीन-जायदाद से जुड़े काम और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि जन्म या मृत्यु के 21 दिनों के अंदर निबंधन होना चाहिए. इसमें किसी तरह की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और नगर निगम क्षेत्र में काम करने वाले निबंधनकर्ताओं के लिए रखा गया है. इसमें ऑनलाइन पोर्टल पर काम करने, कागजात जांचने और गलती सुधारने की जानकारी दी गई, ताकि आम लोगों को जल्दी और आसानी से सेवा मिल सके.
प्रशिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे. प्रशिक्षकों ने सरल तरीके से काम समझाया और सभी सवालों के जवाब दिए.
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पंचायत सचिव नियमित रूप से पंचायत सचिवालय में बैठकर जन्म–मृत्यु निबंधन का काम करें. साथ ही हर महीने निबंधन कार्य की जांच कर रिपोर्ट भेजी जाए.कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त ने कहा कि रांची जिला जन्म–मृत्यु निबंधन में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेगा. यह पहल आम लोगों को बेहतर और आसान सरकारी सेवा देने के लिए की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment