Search

रामगढ़ के दुलमी प्रखंड में थाना स्थापित करने का प्रस्ताव खारिज

Ramgarh :   जिले के दुलमी प्रखंड में थाना स्थापित करने का वर्षों पुराना सपना एक बार फिर अधूरा रह गया. करीब 75 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में थाना खोलने के लिए भेजा गया प्रस्ताव खारिज कर दिया गया है. 

 

यह प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय ने सरकार को भेजा गया था, जिसे मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली उच्च-स्तरीय समिति ने समीक्षा के बाद अस्वीकृत कर दिया. समिति ने समीक्षा में पाया कि दुलमी प्रखंड में थाना स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी जा सकती है.

 

20 किलोमीटर दूर रजरप्पा थाना जाने को मजबूर ग्रामीण

थाना स्थापित करने का प्रस्ताव खारिज होने से दुलमी के निवासियों को पहले की ही तरह अपनी समस्याओं के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी. दुलमी प्रखंड में थाना नहीं होने की वजह से लोगों को अपनी रिपोर्ट लिखाने के लिए 20 किलोमीटर दूर रजरप्पा थाना जाना पड़ता है.

 

लंबी दूरी तय करने में लोगों को काफी परेशानी होती है, खासकर तब जब उन्हें किसी आपराधिक घटना की रिपोर्ट थाने में लिखवानी हो.

 

2009 से उठ रही है थाना स्थापित करने की मांग

यह पहली बार नहीं है, जब दुलमी में थाना स्थापित करने की कोशिश की गई हो. इससे पहले जब 2009 में दुलमी को रामगढ़ प्रखंड से अलग कर एक नया प्रखंड बनाया गया था, तब से ही यहां एक थाना स्थापित करने की मांग की जा रही है .

 

पिछले पांच वर्षों में आपराधिक गतिविधियों की जानकारी भी जुटाई गई थी, ताकि यह साबित किया जा सके कि यहां थाने की जरूरत है. .इस प्रक्रिया के तहत तत्कालीन एसपी ने रजरप्पा थाना प्रभारी से दुलमी की आबादी, क्षेत्रफल और भौगोलिक स्थिति से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी.

 

साथ ही दुलमी के अंचल अधिकारी से भी थाना भवन के लिए जमीन ढूंढने को कहा गया था. इन सभी प्रयासों के बावजूद हाल ही में हुई समीक्षा के बाद इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp