Ranchi: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि बिजली दरों में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव जनता पर जबरन आर्थिक अत्याचार है. बिजली दरों में ऐसी क्रूर वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार जनभावनाओं से पूरी तरह कट चुकी है. ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर 6.70 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 10.20 रुपए प्रति यूनिट करने की तैयारी है, यानी लगभग 30% की मार.
शहरी उपभोक्ताओं पर 6.85 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर 10.30 रुपए प्रति यूनिट करने की तैयारी है. किसानों के लिए भी बिजली दरों में 60% तक की वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया. यह किसानों पर आर्थिक हमला और कृषि की रीढ़ तोड़ने की साज़िश है.
हर प्लेटफॉर्म तक इस वृद्धि का विरोध करेगी भाजपा
प्रतुल ने कहा कि यह वही सरकार है जो चुनावों में मुफ़्त बिजली, सस्ती बिजली, सब्सिडी की बात करती थी. अब कुर्सी मिलते ही जनता की जेब काटने में लगी है. भाजपा इस तानाशाही बढ़ोतरी का सड़क से सदन तक जोरदार विरोध करेगी. किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी सरकार के इस जन विरोधी निर्णय को लागू नहीं होने देगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment