- डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद के साथ शहजादा अनवर को 13 जिलों की जिम्मेवारी
- भूपेंद्र मरावी के साथ बंधु तिर्की देखेंगे 12 जिलों का काम
Ranchi: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने संगठन को और अधिक गतिशील बनाने के लिए डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद और भूपेंद्र मरावी के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया है. जिससे संगठन को सृजन अभियान सहित तमाम प्रकोष्ठों और अग्रणी मोर्चा को गति मिले. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बताया कि डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद के साथ शहजादा अनवर को 13 जिलों की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं भूपेंद्र मरावी के साथ बंधु तिर्की 12 जिलों का काम देखेंगे.
डॉ सिरिवेल्ला प्रसाद के साथ शहजादा अनवर को आवंटित जिले
• संताल परगना संभाग के सभी 6 जिलेः साहेबगंज, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा
• दक्षिणी छोटानागपुर संभाग के सभी 6 जिलेः रांची नगर एवं ग्रामीण, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, सिमडेगा)
• पलामू संभाग के अंतर्गत–तहत लातेहार
जेपीसीसी प्रकोष्ठों, विभागों और मोर्चों का आवंटन
• एससी विभाग
• ओबीसी विभाग
• अल्पसंख्यक विभाग
• महिला कांग्रेस
• फिशरमैन कांग्रेस
• लॉ, मानव अधिकार और आरटीआई डिपार्टमेंट्स
• एसेट्स - प्रोपर्टीज
• मीडिया एवं सोशल मीडिया विभाग
• कांग्रेस कनेक्ट सेंटर
भूपेंद्र मरावी के साथ बंधु तिर्की को आवंटित जिला
उत्तरी छोटानागपुर संभाग के सभी 7 जिलेः हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, कोडरमा
कोल्हान संभाग के सभी 3 जिलेः पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां
पलामू संभाग के 2 जिलेः पलामू और गढ़वा
जेपीसीसी प्रकोष्ठों, विभागों और मोर्चों का आवंटन
• आईवाईसी
• एनएसयूआई
• आदिवासी कांग्रेस
• सेवादल
• आरजीपीआरएस
• किसान कांग्रेस
• अनऑर्गनाइज़्ड कांग्रेस
• जवाहर बाल मंच
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment