के अनूप को मिला यूथ लीडरशिप अवार्ड
झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन नहीं, बल्कि यह झाल फांस संयोग कमीशन है
बता दें कि जेपीएससी और विवादों का पूराना नाता है. हर जेपीएससी रिजल्ट पर सवाल उठते थे, लेकिन इस बार 7 वीं जेपीएससी में सीरियल नंबर क्रमांक वाले कई अभ्यर्थी सफल घोषित हो गये है. जिसे लेकर अब सवाल उठने लगे है. छात्रों का कहना है कि सीरियल नंबर अभ्यर्थियों का सफल होना मुमकिन नहीं है. कई छात्रों ने तो यहां तक कहा है कि जो अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में आये भी नहीं थे वो भी सफल हो गये है. इस लिए इस रिजल्ट को रद्द कर देना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थियों ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन नहीं है, बल्कि यह झाल फांस संयोग कमीशन है. इसे भी पढ़ें -इंतजार">https://lagatar.in/the-wait-is-over-the-teaser-of-akshay-kumar-and-manushi-chhillars-film-prithviraj-released/">इंतजारकी घड़ी खत्म, अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज का टीजर रिलीज
झारखंड के 21 सालों में भी नही बदली युवाओं की तस्वीर
बेरोजगारी से परेशान जेपीएससी के छात्रों का कहना है कि आज झारखंड अपने स्थापना का 21 साल मना रहा है. लेकिन इन सालों में झारखंड के युवाओं के साथ न्याय नहीं हो पाया है. राज्य में बेरोजगारों की संख्या काफी बढ़ी है. छात्रों ने यह भी कहा कि यह लड़ाई महज सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की लड़ाई नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है. यह आर-पार की लड़ाई है और यह छात्रों का आंदोलन है. इसे भी पढ़ें -भाजपा">https://lagatar.in/senior-bjp-leader-abhay-singh-and-workers-garlanded-the-statue-of-lord-birsa/">भाजपाके वरिष्ठ नेता अभय सिंह व कार्यकर्ताओं ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर की माल्यार्पण
क्या हैं पूरा मामला
बता दें कि 7 वीं जेपीएससी के पीटी की रिजल्ट में धांधली हुई है. रिजल्ट में लोहरदगा और साहेबगंज के सेंटरों में कई अभ्यर्थी सफल हो गये है. सफल अभ्यर्थी सीरियल नंबर पर परीक्षा हॉल में बैठे थे. एक सेंटर में एक कमरे में 20 छात्रों में 18 सफल घोषित हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि बाकी दो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे. इसे भी पढ़ें -सरायकेला-खरसावां">https://lagatar.in/odia-communitys-five-day-vishnu-panchak-fast-begins-in-seraikela-kharsawan/">सरायकेला-खरसावांमें ओड़िया समुदाय का पांच दिवसीय विष्णु पंचक व्रत शुरू
इन लगातार क्रमांक के अभ्यर्थियों के सफल होने पर उठ रहे सवाल
52342865, 52342866, 52342867, 52342868, 52342869, 52342870, 52342871, 52342874, 52342876, 52342878, 52342879, 52342880, 52342881, 52342883, 52342884, 52342885, 52342886, 52236876, 52236878, 52236879, 52236880, 52236881, 52236882, 52236884, 52236887, 52236888, 52236889, 52236890, 52236891, 52236892, 52236893, 52236894, 52236895, 52236896, 52236897, 52236898, 52236899, 52236900, 52236901, 52236902 इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-pollution-sc-said-only-4-percent-pollution-due-to-stubble-burning-no-basis-for-making-a-ruckus/">दिल्लीप्रदूषण : SC ने कहा- पराली जलाये जाने से मात्र 4 प्रतिशत प्रदूषण, हल्ला मचाने का कोई आधार नहीं [wpse_comments_template]

Leave a Comment