Ranchi : शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने कहा कि गुमला स्थित जारी गांव में अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा को बुलडोजर लगाकर तोड़ दिया था, जबकि इसे अनुशासनपूर्वक जमीन पर रखा जाना था.
लेकिन गुमला प्रशासन ने प्रतिमा को हटाने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया. और प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई. प्रशासन और कारीगरों के खिलाफ कार्रवाई की करेंगे मांग.
राज्यपाल और सीएम से कार्रवाई की करेंगे मांग
पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की और सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर तिर्की ने कहा कि बुलडोजर लगाकर प्रतिमा तोड़ने वाले प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी. राज्यपाल और सीएम से भी इसकी शिकायत करने का निर्णय लिया है. रतन तिर्की ने कहा कि जयंती के अवसर पर देश के सैनिकों ने अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने नहीं पहुंचे. उन्हें श्रद्धांजलि तक नहीं दी.
प्रशासन भव्य बना रहा लान्सनायक अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा
अलबर्ट एक्का की प्रतिमा टूटने को लेकर गुमला प्रशासन ने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पहले की अपेक्षा अब आकर्षक और भव्य प्रतिमा बनाई जा रही है. इसके साथ ही इसका सौंदर्यीकरण भी करने का ऐलान किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment