Islamabad : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. जिसमें इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को वैध करार दिया गया है. पीटीआई उपाध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि इमरान की रिहाई की मांग वाजिब और कानूनी रूप से जायज है. पाकिस्तान की मीडिया के हवाले से यह जानकारी सामने आयी है. सूत्र की मानें तो इमरान खान को आज बुधवार को जवाबदेही अदालत के समक्ष पेश जा सकता है. (पढ़ें, एलन मस्क का एलान, ट्विटर पर जल्द मिलेगी वॉइस-वीडियो कॉलिंग की सुविधा )
पीटीआई उपाध्यक्ष ने सात सदस्यीय समिति की आपात बैठक बुलाई
पाक मीडिया के मुताबिक, पीटीआई उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने स्थिति का जायजा लेने और पार्टी प्रमुख की जल्द से जल्द सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करने की व्यापक रणनीति तैयार करने के लिए सात सदस्यीय समिति की आपात बैठक बुलाई. कुरैशी ने समिति के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया. बैठक में सीनेटर सैफुल्ला खान न्याजी, आजम स्वाति, एजाज चौधरी, मुराद सईद, अली अमीन खान गंडापुर और हसन नियाजी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार हुई कम, 24 घंटे में 5 नये मरीज मिले, 19 हुए स्वस्थ
कुरैशी ने इमरान की गिरफ्तारी को फासीवाद करार दिया
पीटीआई उपाध्यक्ष ने अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े मामले को ‘गंदा राजनीतिक मामला’ और ‘बदले की साजिश’ करार दिया. उन्होंने कहा कि हम इसके खिलाफ राजनीतिक और कानूनी दोनों स्तर पर लड़ेंगे. कुरैशी ने आरोप लगाया कि इमरान ने अदालत में अपनी पेशी से पहले दिए बयान में स्वैच्छिक गिरफ्तारी की पेशकश की थी. बावजूद इसके उन्हें पकड़ने के लिए इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में ‘छापा’ मारा गया. इमरान खान की गिरफ्तारी फासीवाद है और बायोमेट्रिक के दौरान इस्लामाबाद उच्च न्यायालय पर धावा बोलना और वकीलों को घायल करना निंदनीय है. उन्होंने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अदालत में इमरान की त्वरित पेशी के लिए आदेश जारी करने का अनुरोध किया.
इसे भी पढ़ें : NCLT ने Go First की याचिका स्वीकार की, सीईओ कौशिक खोना ने फैसले को ऐतिहासिक करार दिया
पीटीआई के विरोध-प्रदर्शन को लेकर इस्लाबाद में रेड अलर्ट जारी
पीटीआई के कार्यकर्ता पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा दुनिया के कई हिस्सों में उनके समर्थक सड़कों पर उतर आये हैं. इमरान के समर्थन में डला, टोरेंटो, शिकागो, न्यूयॉर्क, मैनचेस्टर और लंदन में भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पीटीआई के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए इस्लाबाद में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इन जगहों में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. प्रशासन ने पुलिसकर्मियों को अपने साथ हथियार रखने का निर्देश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : Exclusive: झारखंड में ED की बढ़ती दबिश, एक साल में 151 जगहों पर छापेमारी, 2 IAS समेत 16 गिरफ्तार
रेंजर्स ने कांच की खिड़की तोड़कर अंदर की थी खान की गिरफ्तारी
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में कुछ मामलों में सुनवाई के लिए पहुंचे थे. इमरान खान कोर्ट के अंदर अपने बायोमैट्रिक्स करा रहे थे, तभी रेंजर्स ने कांच की खिड़की को तोड़ दिया और वकीलों एवं खान के सुरक्षा कर्मचारियों की पिटाई करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद समर्थकों ने रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया था. बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए सेना ने फायरिंग की थी. क्वेटा में भी पीटीआई कार्यकर्ता पर गोली चलायी गयी थी. गिरफ्तारी के बाद सरकार ने यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर पाबंदी लगा दी है. पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद है.
इसे भी पढ़ें : अमेरिका-ब्रिटेन का आह्वान, पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून का करे पालन
Leave a Reply