Ranchi : हर मंगलवार की भांति आज भी रांची जिला के सभी अंचलों में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. अंचल अधिकारियों और कर्मचारियों ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया.

जनता दरबार में आवासीय, जाति, आय, केसीसी लोन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े सैकड़ों आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की गई.

ईटकी में 84, खलारी में 34, सिल्ली में 49, चान्हो में 106, बेड़ो में 143, नगड़ी में 54 और रातू में 106 मामलों का निपटारा हुआ. माण्डर समेत अन्य अंचलों में भी कई लंबित मामलों को निपटाया गया.
कुछ प्रमुख समाधान इस प्रकार रहे-
सोनाहातू में सरला देवी को पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र दिया गया.
सिल्ली में गुड़ी देवी और सुकरामनी देवी को भी पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र मिला.
माण्डर में ए.के. महतो को केसीसी लोन के लिए भूमि सत्यापन पत्र दिया गया और कुछ पंजी-2 में सुधार किए गए.
ओरमांझी और हेहल में भी संबंधित सुधार और रसीद निर्गत की गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment