Search

पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरूवार को करेंगे दूसरी शादी, अरविंद केजरवाल करेंगे शिरकत

Lagatar Desk : पंजाब के सीएम भगवंत मान एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. गुरूवार को डॉ गुरप्रीत कौर से वो दूसरी शादी कर रहे है. शादी चंडीगढ़ में होगी. इस शादी समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे साथ ही कई विधायक भी शामिल होंगे. बता दें कि सीएम भगवंत मान की पहली पत्नी इंदरप्रीत कौर से तलाक हो चुका है. उनके दो बच्चें भी है. जो इंदरप्रीत कौर के साथ अमेरिका में रह रहे है. भगवंत मान और इंदरप्रीत 2015 में अलग हो गये है. पढ़ें - 12">https://lagatar.in/pm-modi-will-come-to-patna-on-july-12-will-go-to-bihar-assembly-for-the-first-time/">12

जुलाई को पटना आयेंगे पीएम मोदी, पहली बार जायेंगे बिहार विधानसभा
इसे भी पढ़ें - खूंटी">https://lagatar.in/rjd-welcomed-the-arrest-khunti-sdm-demanded-formation-womens-commission/">खूंटी

SDM की गिरफ्तारी का राजद ने किया स्वागत, महिला आयोग के गठन की रखी मांग

2015 में हुआ था तलाक 

बता दें कि भगवंत मान 2014 में पहली बार संगरूर से सांसद बने थे. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी पत्नी इंद्रजीत कौर ने उनके लिए प्रचार किया था, लेकिन 2015 में दोनों एक- दूसरे से अलग हो गये थे. जिसके बाद भगवंत मान ने 2019 में भी संगरूर से चुनाव जीता. लेकिन 2022 में वे आप की ओर से पंजाब में सीएम उम्मीदवार बने. उनके नेतृत्व में पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. भगवंत मान ने 16 मार्च 2022 के पंजाब के सीएम के तौर पर शपथ ली. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-45-students-who-topped-in-10th-12th-examination-were-honored/">बोकारो

: 10वीं-12 वीं की परीक्षा में अव्वल रहे 45 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

पंजाब को अपने परिवार के ऊपर चुना

जब 2015 में उनका तलाक हुआ था तो उन्होंने कहा था कि राजनीति की वजह से परिवार को समय नहीं दे पा रहे हैं. जिस कारण उनकी पत्नी इंदरप्रीत कौर से उनकी दूरी बढ़ने लगी. जिसके बाद उनका तलाक हो गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह बाते कही थी. इसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने पंजाब को अपने परिवार के ऊपर चुना. राजनीति के लिए वे पत्नी से अलग हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/case-of-calling-former-cm-raghuvar-as-chhattisgarhiya-court-made-charge-frame-on-bandhu-tirkey-also-commented-on-sudesh-mahto/">पूर्व

सीएम रघुवर को छत्तीसगढ़िया कहने का मामला : कोर्ट ने बंधु तिर्की पर किया चार्जफ्रेम, सुदेश महतो पर भी की थी टिप्पणी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp