Search

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन, एक्सीडेंट के बाद 11 दिन से थे वेंटिलेटर पर

Lagatar desk :  फेमस पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का आज निधन हो गया. वह पिछले 11 दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. 27 सितंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश में हुए बाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार, 8 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली.

 

 


बाइक हादसे में हुए थे गंभीर रूप से घायल


राजवीर जवंदा का एक्सीडेंट बद्दी से शिमला जाते समय हुआ था, जब वह बाइक पर सफर कर रहे थे. इस हादसे में उन्हें सिर और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थीं. उनकी हालत लगातार नाजुक बनी रही और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. हादसे के बाद पंजाबी इंडस्ट्री और राजनीतिक जगत से कई लोग उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय राजवीर को बाइकिंग और ट्रैवलिंग का बेहद शौक था, लेकिन यही शौक उनके लिए घातक साबित हुआ.

 

 

कौन थे राजवीर जवंदा?


राजवीर जवंदा का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. उन्होंने बहुत कम उम्र में ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी. राजवीर के पारिवारिक जीवन को लेकर ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं है, लेकिन बताया जाता है कि वे शादीशुदा थे.

 

‘काली जवांदी’ से मिली थी पहचान


राजवीर जवंदा को पहला बड़ा ब्रेक हिट सॉन्ग ‘काली जवांदी’ से मिला था. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने दिए. उनके मशहूर गानों में शामिल हैं-आफरीन ,पंजाबन,सोहनीमित्रा ने दिल मांगेया,सारी सारी रात,मेरा दिल,कंगनी,दो नी सजना,जोगिया ,कमला इन गानों के जरिए उन्होंने लाखों दिलों में जगह बनाई.

 

सुपरस्टार्स ने जताया दुख


राजवीर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे जैसे मनकीरत औलख, जस बाजवा, कंवर ग्रेवाल, गिप्पी ग्रेवाल आदि उनसे मिलने पहुंचे थे. दिलजीत दोसांझ ने भी सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी राजवीर का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे, जो बताता है कि वे न केवल एक कलाकार थे, बल्कि एक लोकप्रिय जनप्रिय चेहरा भी बन चुके थे.

 

फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर


राजवीर जवंदा के निधन से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके यूं असमय चले जाने से संगीत प्रेमियों को गहरा सदमा लगा है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp