Search

हथियार सप्लाई और ड्रग्स के धंधे से जुड़ा पंजाब का मोस्ट वांटेड अपराधी सरायकेला से गिरफ्तार

Saraikela : हथियार सप्लाई और ड्रग्स के धंधे से जुड़ा पंजाब का मोस्ट वांटेड अपराधी सरायकेला से गिरफ्तार हुआ है. सरायकेला पुलिस की सहयोग से पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड अपराधी गेवी सिंह उर्फ विजय को गिरफ्तार किया है. गेवी सिंह के खिलाफ पंजाब में हथियार का भय दिखा हाइवे में वाहनों से लूटपाट, फिरौती मांगने, वाट्सएप कॉल कर रंगदारी मांगने, धमकी देने, गैगस्टर को हथियार की सप्लाई करने और ड्रग्स के धंधे से जुड़े होने के मामले मोहाली के एसएसनगर के कुराली थाना में दर्ज है. लंबे समय से पंजाब पुलिस गेवी सिंह की तलाश थी.

पंजाब पुलिस ने सरायकेला एसपी से मांगा था सहयोग

पंजाब के एसएएसनगर के मोहाली जिले के कोराली थाना में बीते 17 अप्रैल को लूट की घटना हुई थी. इस मामले में पंजाब पुलिस को गेवी सिंह उर्फ विजय की तलाश थी. अनुसंधान के दौरान जानकारी हुई कि गेवी सिंह झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर इलाके में छुपा हुआ है. पंजाब के मोहाली की पुलिस ने मामले को लेकर सरायकेला-खरसावां के एसपी मो. अर्शी से मुलाकात की और अपराधी गेवी सिंह की गिरफ्तारी में सहयोग मांगा. एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. पंजाब पुलिस और सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर आदित्यपुर से गेवी सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ 10 से अधिक मामले हैं दर्ज

गिरफ्तार अपराधी गेवी सिंह वह पंजाब के फिरोजपुर जिले के मखू थाना के रईवाल का रहने वाला वाला है. उसके खिलाफ पंजाब के फिरोजपुर, थाना सिटी अबोहर, पंजाब के मॉडल टाउन थाना, फिराेजपुर के केंट थाना में आम्र्स एक्ट, रंगदारी, ड्रग्स सप्लाई से संबंधित 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp