Purnia : बिहार के पूर्णिया से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिससे इलाके में दहशत फैल गई है. घटना मंगलवार देर रात जिले के रौटा थाना क्षेत्र स्थित डिंगोज गांव की है, जहां दो आरोपियों ने तीन बच्चों पर हैंडपंप से हमला कर दिया. जिसमें 5 वर्षीय इनायत और 3 वर्षीय गुलनाज की मौत हो गई और डेढ़ साल की कुलसुम घायल है. घटना की नृशंसता ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.
आरोपी अरबाज अपने दोस्त के साथ बच्चों के घर में घुसा. तीनों बच्चे उस समय सो रहे थे. आरोपी ने पहले हैंडपंप की पाइप से बच्चों के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए. तीसरी बच्ची कुलसुम का गला घोंटने की कोशिश कर रहा था कि तभी घर के लोग जाग गए. बच्चों के चीख-पुकार और शोर सुनते ही दोनों आरोपी मौके से भाग निकले.
पुराने विवाद को लेकर घटना को दिया अंजाम
मृतक बच्चों के चाचा ने बताया कि आरोपी अरबाज नशे का आदी है और पिछले साल परिवार में हुई झगड़े के दौरान उसके साथ हाथापाई हुई थी. इसी घटना का बदला लेने के लिए उसने मासूमों को निशाना बनाया.
अरबाज अपने दोस्त हसनैन के साथ गांव में किसी से झगड़ा कर रहा था. जब परिवार वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो दोनों ने आकर रात में बच्चों पर हमला किया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही रौटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
स्थानीय लोग और परिजन आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. मृतकों के परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment