Search

पूर्णिया : पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बहनों की मौत, पसरा मातम

Purnia : बिहार के पूर्णिया जिले के जलालगढ़ प्रखंड स्थित अहिलगांव पंचायत में एक दर्दनाक हादसा हुआ. घर के पास बने एक गहरे गड्ढे में गिरने से तीन बहनों की मौत हो गई. गड्ढे में पानी भरा हुआ था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

 

जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चियां फूल तोड़ने के लिए घर के बगल में बने गड्ढे की ओर गई थीं. इसी दौरान वे पानी से भरे गड्ढे में फिसलकर डूब गईं. जब देर शाम तक वे घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. कुछ समय बाद उसी गड्ढे से तीनों बच्चियों के शव बरामद हुए. हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.

 

मृत बच्चियों की पहचान तमन्ना बानो (8 वर्ष) और साहिका परवीन (12 वर्ष), पिता हाफिज शमीम, तथा उनकी चचेरी बहन साजिदा खातून (10 वर्ष), पिता मोईन के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि यह गड्ढा मिट्टी की कटाई के कारण बना था, जिसकी गहराई का अंदाजा बच्चियों को नहीं था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp