Ramgarh : पीवीयूएनएल पतरातू में बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. कार्यक्रम में पीवीयूएनएल के सीईओ ए.के.सेहगल, सीजीएम (प्रोजेक्ट)अनुपम मुखर्जी सहित कई जीएम,एचओडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर कस्तूरबा स्कूल की छात्राओं ने लोकगीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर उनके अदम्य साहस, संघर्ष और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए किए गए योगदान को प्रभावी ढंग से दिखाया.
सीईओ सेहगल ने छात्राओं को बधाई दी और कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरणा आज भी हम सबके लिए मार्गदर्शक है. उन्होंने उनके आदर्शों को अपनाकर समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में सभी ने बिरसा मुंडा जी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment