Ramgarh : डीएवी बरकाकाना में शनिवार को एन.डी. ग्रोवर जयंती और भगवान बिरसा मुंडा जयंती धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने दीप प्रज्वलन कर की. इसके बाद महात्मा नारायण दास ग्रोवर की प्रतिमा पर पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासी नायक बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी गई.
सभी शिक्षकों ने भी दोनों महान विभूतियों को नमन किया और कहा कि एन.डी. ग्रोवर अनुशासन और नैतिक मूल्यों के प्रतीक थे. जबकि बिरसा मुंडा साहस, स्वाभिमान और आदिवासी समाज के उत्थान का प्रखर स्वर थे.
इनसे मानवता व सेवा के प्रति समर्पित होना सीखना चाहिए
प्राचार्य मुस्तफा माजिद ने अपने संबोधन में कहा कि एन.डी. ग्रोवर के आदर्श और बिरसा मुंडा की देशभक्ति हम सभी को सत्य, साहस और समाजसेवा की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं. ऐसे कार्यक्रम बच्चों में मूल्यों और गौरव का संचार करते हैं. हमें मानवता और सेवा के प्रति समर्पित होना सीखना चाहिए. कम से कम हमें महात्मा गांधी और ग्रोवर से तो सादा जीवन और ईमानदारी की सीख लेनी चाहिए.
विशेष हवन और भजन कार्यक्रम
नारायण दास ग्रोवर की जयंती के अवसर पर विशेष हवन का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने एन.डी. ग्रोवर से जुड़े अपने अनुभव, विचार और स्मृतियां साझा कीं. कार्यक्रम में भजन भी प्रस्तुत किए गए, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बना दिया. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ हुआ. विद्यालय परिसर में उत्साह, प्रेरणा और सांस्कृतिक विविधता का सुंदर संगम देखने को मिला
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment