Search

एनएसएस के 75वें स्थापना वर्ष पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रांची की छात्रा शुभी प्रियंका को मिला पहला पुरस्कार

Ranchi: देशभर में सांख्यिकी विभाग द्वारा मनाए जा रहे राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (NSS) के 75वें स्थापना वर्ष के तहत आज कन्वेंशन भवन, सीआईपी रांची में एक विशेष प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता का मकसद आम लोगों में सांख्यिकी आंकड़ों की अहमियत के बारे में जागरूकता फैलाना था.

 

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रांची द्वारा किया गया, जिसमें राजधानी रांची के कई कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. सवाल मुख्य रूप से जनगणना, सामाजिक-आर्थिक आंकड़ों, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई आदि से जुड़े हुए थे.

 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ विनीत कुमार, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रांची ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सांख्यिकी आंकड़े सिर्फ सरकारी योजनाओं के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी बहुत जरूरी हैं, क्योंकि इन्हीं से यह पता चलता है कि कहां कितनी तरक्की हुई है.

 

विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार

 

पहला पुरस्कार (₹10,000/-): रामलखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर रांची की छात्रा शुभी प्रियंका को मिला.

दूसरा पुरस्कार (₹3,000/-): XISS, रांची के विष्णु कुमार को मिला.

तीसरा पुरस्कार (₹2,000/-): झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्राची और पुष्पीनी को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला.

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र, मेडल और नकद पुरस्कार दिए गए. कार्यक्रम का संचालन अद्वैत केतकेलु, सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने किया.

Follow us on WhatsApp