Search

रघुवर दास का रेल मंत्रालय को पत्र, श्रावण मेले को लेकर रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग

Ranchi :  पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखा है. अपने पत्र में उन्होंने श्रावणी मेले पर रांची से भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया है. दास ने पत्र में लिखा है कि श्रावणी मेला हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है. इस दौरान हजारों श्रद्धालु रांची और आसपास के क्षेत्रों से सुलतानगंज से गंगाजल लेकर लगभग 105 किलोमीटर की पदयात्रा कर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जल अर्पण करने जाते हैं.

 

 

वर्तमान ट्रेन सेवा की सीमाएं


वर्तमान में रांची-भागलपुर एक्सप्रेस सप्ताह में केवल तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) को चलती है. इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रघुवर दास ने 11 जुलाई से 31 अगस्त  तक बाकी चार दिन (रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) विशेष ट्रेन संचालन की मांग की है,  ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु आसानी और सुरक्षित तरीके से यात्रा कर सकें.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp