Ranchi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मौसम खराब होने के कारण हेलिकॉप्टर से यात्रा संभव न होने के कारण वे सड़क मार्ग से नेमरा पहुंचे.
इससे पहले रांची एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, रविन्द्र सिंह, जयशंकर पाठक, शमशेर आलम, अशोक चौधरी, सतीश पौल मुजनी, कुमार राजा, रियाज अंसारी एवं केदार पासवान ने रिसिव किया. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी बुधवार को बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में चाईबासा कोर्ट में हाजिर होंगे.
Leave a Comment