Ramgarh : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान राज्य सभा सदस्य शिबू सोरेन के निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद मण्डल अध्यक्ष गणेश प्रसाद स्वर्णकार सहित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
मौके पर उन्होंने कहा कि गुरुजी के निधन से झारखंड को काफी अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने झारखंड अलग राज्य को लेकर आंदोलन किया. साथ ही उन्होंने हमेशा दबे कुचले व शोषितों को आगे बढ़ाने का काम किये. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी, निवर्तमान जिला मंत्री रमेश प्रसाद वर्मा, मण्डल उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सहित कई मौजूद थे.
Leave a Comment