Ramgarh : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को नेमरा जाने के क्रम में कुछ देर के लिए रजरप्पा में रुके. यहां सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट के वीआईपी गेस्ट हाउस में उन्होंने थोड़ा विश्राम किया. सीसीएल रजरप्पा के जीएम कल्याणजी प्रसाद व राजद नेताओं ने उनका स्वागत किया. तेजस्वी यादव दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में भाग लेने गोला के नेमरा जा रहे थे.
भोजन करने के बाद वह नेमरा के लिए रवाना हो गए. मौके पर राजद के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, श्रम नियोजन मंत्री संजय प्रसाद यादव, पार्टी के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप, संतोष यादव, अनीता यादव, सुनील यादव, असगर अंसारी, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment