Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी राष्ट्र विरोधी और भारत विरोधी शक्तियों के हाथों खेल रहे हैं और उन्हें अपने पद और दायित्व की मर्यादा का पता नहीं है.
. @RahulGandhi जी राष्ट्र विरोधी ,भारत विरोधी शक्तियों के हाथों खेल रहे। उन्हें अपने पद और दायित्व की मर्यादा मालूम नहीं है। पद पाना और उसके अनुरूप आचरण करना दोनों में बड़ा अंतर है। उनके व्यवहार,और बयानों से बार बार ऐसा लगता है कि वे इसके काबिल नहीं है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) June 4, 2025
इसके पहले भी इन्होंने कई…
अल्प ज्ञान और योग्यता का परिचय
श्री मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने पार्टी के नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कैबिनेट में लिए फैसले को चौराहे पर फाड़ दिया था, जो उनकी अल्प ज्ञान और योग्यता को दर्शाता है.
इसके अलावा विदेशी धरती पर भारत की आलोचना करना, चीन के पक्ष में खड़े रहना, ऑपरेशन और सर्जिकल स्ट्राइक का सेना से प्रमाण और सबूत मांगना भी उनकी अल्पज्ञता और देश की सेना, संविधान और राष्ट्र के प्रति नफरत को दर्शाता है.
सिरमटोली फ्लाईओवर मामले में हस्तक्षेप की मांग
भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सिरमटोली फ्लाईओवर मामले में हस्तक्षेप करने और समाधान निकालने का आग्रह किया है. श्री मरांडी ने कहा कि आदिवासी संगठनों ने आज बंद आहूत किया.
मुख्यमंत्री को पता है कि सिरमटोली फ्लाईओवर मामले में बीते कई महीनों से आदिवासी संगठन अपनी मांग उठा रहे हैं. लेकिन राज्य सरकार असंवेदनशील बन गयी है और आदिवासी समाज को आंदोलन, प्रदर्शन के लिए बाध्य कर रही है.
Leave a Comment